लखनऊ
उत्तर प्रदेश के 66 जिलों के पुलिस लाइंस में पुलिस कर्मियों के लिए अलग से कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जाएगा .कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए हर पुलिस लाइन में सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है. जिसमें राज्य के संक्रमित पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा . राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक इन केंद्रों पर 2993 बेड की व्यवस्था है ,जिसमें से 299 बेड पर ऑक्सीजन की भी सुविधा है.
यह सरकार का बयान उस समय आया है जब पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देकर सारी रात पारिवारिक और मानसिक थकान से राहत चाहते हैं, ऐसी स्थिति में सरकार का निर्णय की हर जिले में उन को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय कदम है .पुलिसकर्मियों के अंदर जहाँ आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं उनका जनता के प्रति सेवा का भाव भी बढ़ेगा सरकार का यह कदम अत्यंत सराहनीय है.
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए अलग से कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव शासन ने मंजूर कर लिया है.