अक्षय तृतीया को संघ की पहल पर चार हजार घरों में हवन -पूजन सम्पन्न

 बस्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 सेवा अभियान में शुक्रवार को बस्ती में अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर, 4000 परिवारों में हवन पूजन किया गया ।पूरे गोरखपुर प्रांत में  सवा लाख परिवारों में हवन करने का लक्ष्य रखा गया । जिससे वातावरण में व्याप्त वैक्टीरिया  को समाप्त कर ,करोना महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सके । जिस के क्रियान्वयन में प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी स्वयंसेवकों की टोलियां पक्का बाजार, तूरकहिया, गंदा नाला  , बेगम खैर, खैर इंटर कॉलेज के आसपास मोहल्ले में सैनिटाइजेसन का कार्य किया गया। प्रत्येक घरों के दरवाजे ,सार्वजनिक स्थल ,मंदिर सभी स्थानों पर छिड़काव के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया। 

बिना मास्क पहने लोगों से मास्क लगाने का निवेदन कार्यकर्ताओं द्वारा करते हुए कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का निवेदन किया ।  कार्यकर्ताओं कीएक टोली ने बिस्किट व पानी झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले असहाय लोगों के बीच में बांटा  ।साथ में सैनिटाइजर, मास्क ,का का वितरण  कमलोदय न्यास के सहयोग से किया गया। सेवा भारती बस्ती समाज के लोगों का आह्वान किया  कि उन्हें किसी भी प्रकार की दवा ,भोजन संबंधी समस्या होने पर नीचे दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। आज के इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री विद्यार्थी परिषद ,भूपेंद्र सिंह राणा सदस्य राष्ट्रीय परिषद विद्यार्थी परिषद, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सचिन सिंह, नगर प्रचारक राजकुमार जी ,व्यवस्था प्रमुख हरीश जी ,अरुण जी ,रामाश्रय यादव तथा कमलोदय न्यास के न्यासी वी पी दुबे ,तथा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहकर अपने मोहल्ले को लोगों से साफ सफाई से रहने का आह्वान किया। हेल्पलाइन नंबर श्रीमान सुनील मिश्रा 9919 4123 45 हरेंद्र सिंह 9451 15 8492 गोपेश पाल 700 7913 956 राजीव पांडे 6393 61 13024 सुनीत पांडे 9670 41 11 12 से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form