पंचायत चुनाव में नाकामी की खीझ , भाजपा सरकार जनता पर मंहगाई थोप रही है-अखिलेश यादव


लखनऊ,


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना संकट काल में प्रबंधन में भारी नाकामी और पंचायत चुनावों में सपा के मुकाबले पिछड़ जाने से नाराज भाजपा सरकार जनता से बदला लेने के लिए आपदा में आपदा खड़ी करने के फार्मूले पर उतर आई है। यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व को भी मालूम है कि पश्चिम बंगाल की कहानी उसके साथ यूपी में भी दुहराई जाएगी। इससे वह अब प्रदेशवासियों को हर तरह से परेशान करने और मंहगाई की मार से उसकी कमर तोड़ देने का कोई अवसर कोरोना संकट से जिंदगी बचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे लोगों को नहीं देना चाहेगी।


भाजपा की नीति और नीयत में खोट के चलते ही देश-प्रदेश मंहगाई की मार से कराह रहा है। भाजपा सरकार ने केवल अपना घर भरने और सत्ता सुख के संसाधन जुटाने में ही चार साल बिता दिए हैं। आज भी वह इसी एजेंडा पर काम कर रही है।बड़ी कंपनियों की समर्थक भाजपा सरकार को गरीब की नहीं अमीरों की तिजोरियां भरने की ज्यादा चिंता रहती है। इसलिए पावर कारपोरेशन और राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने को कहा है। इससे बिजली 12 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया, समाजवादी सरकार के काम भी रोक दिए पर जनता पर बोझ लादने में उसे लोकलाज नहीं है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form