बस्ती के संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘दूल्‍हा ऑन सेल’ का ट्रेलर लाँच दहेज़ प्रथा पर आधारित है फिल्म

 


बस्ती के संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म दूल्‍हा ऑन सेल’ का ट्रेलर लाँच
दहेज़ प्रथा पर आधारित है फिल्म
भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में टॉप पर बने हुए हैं संजय श्रीवास्तव


हाल ही बस्ती में पूरी की है दो फिल्मों की शूटिंग
इस साल का बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड भी मिल चुका है
बस्ती/ जिले के निवासी भोजपुरी सिनेमा के जाने माने निर्देशक संजय श्रीवास्तव इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में टॉप पर बने हुए है. उनके निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म दूल्‍हा ऑन सेल’ का ट्रेलर बुधवार की सुबह बी4यू भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. जिसकी ओपनिंग बहुत अच्छी रही. और पहले दिन ही करीब डेढ़ लाख लोगों नें इस फिल्म के ट्रेलर को देखा.
बी4यू मेाशन पिक्‍चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म सामजिक मुद्दे पर बनीं है. इस फिल्म में दहेज़ को लेकर करारी चोट की गई है.बतातें चलें की बी4यू मेाशन पिक्‍चर्स को भोजपुरी सिनेमा में साफ़ सुथरे और सामाजिक मुद्दे की फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है.
फिल्म में के हीरो प्रकाश जैस हैं जिनके साथ बेबी डॉल के रूप में पहचानी जाने वाली खुबसूरत ऐक्ट्रेस के गुंजन पंत व हॉट ऐक्ट्रेस यामिनी सिंह का जबरदस्त रोमासं देखनें को मिलेगा. इसके अलावा फिल्म में विनोद मिश्रामनोज सिंह टाइगर उर्फ़ बतासा चाचाविष्णुशंकर बेलुअरुण मिश्रातनूजा राठोडश्रद्धा नवलग्लोरी मोहन्ताअरुण मिश्राबबलू खानयादवेंद्र सिंहके .के .गोस्वामीउषा दुबेललितेश झा की जबरदस्त एक्टिंग देखनें को मिलेगी.
फिल्म के क्रिएटिव हेड निलाभ तिवारी  हैं और संगीतकार अमन श्लोक हैं. जबकि गीतकार अरविन्द तिवारी  श्याम जी श्याम हैं  गायक  अनु पांडेय सोहन राठोड विजय चौहान विनती सिंह साजन मिश्रा ,सोमी शैलेश हैं.
फिल्म की  कथा पटकथा और संवाद  सभा वर्मा  का है जबकि छायांकन प्रमोद पांडेयकोरियोग्राफर एंथोनीकला अंजनी तिवारीसंकलन विकास पावार,  क्रिएटिव प्रोडूसर पुष्पेंद्र सिंह (मोनू )निर्माता संदीप सिंहनिलाभ तिवारी म्यूजिक सैटेलाईट और डिजिटल पार्टनर बी4यू भोजपुरी बी4यू टीम में  मारुदा शर्मानेहा उपाध्यायविशाल यादव शामिल हैं.
इस फिल्म का निर्देशन बस्ती निवासी संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया है. उन्होंने भोजपुरी में दर्जनों हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. वह इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म दहेज़ जैसे रुढियों पर करारा चोट करेगी. यह फिल्म पूर्ण पारिवारिक फिल्म हैं जिसमें ड्रामाइमोशन्सकॉमेडीका जबरदस्त तड़का देखनें को मिलेगा. इसका कंसेप्‍ट भी शानदार है. स्‍टोरी मजेदार है यह फिल्‍म जब रिलीज होगीदर्शकों को खूब पसंद आएगी.
बतातें चलें की संजय श्रीवास्तव लगातार फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हैं. उन्होंने पिछले लॉक डाउन के बाद दर्जनों फिल्मों का निर्देशन किया है. इस बार लॉक डाउन लगनें के पहले उन्होंने बस्ती के विभिन्न लोकेसंश में दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कराई है. इस महीनें बस्ती में उनके ही निर्देशन में अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म की शूटिंग होनी थी जिसे कोरोना के कारण कैंसिल करना पड़ा.
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form