सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव में रविवार की रात प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह खबर लगते हीं दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी 21वर्षीय युवक का पड़ोस की स्वजातीय 18 वर्षीया युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कथित तौर पर परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन प्रेमी युगल भलीभांति जानते थे कि यह रिश्ता परिवार वाले किसी भी कीमत स्वीकार नहीं करेंगे इसलिए हम दोनों की शादी नहीं हो सकती। प्रेमी युगल जब साथ साथ जिन्दगी बिताने में असहाय हो गये तो दोनों ने साथ साथ मरने का खौफनाक रास्ता अख्तियार कर लिया। रविवार की शाम दोनों एक साथ घर से निकल दिए तथा गांव के बाहर पहुंचकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिए।
सोमवार की सुबह गांव के बाहर नाले के पास प्रेमी युगल अचेत अवस्था में पड़े दिखे तो स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो का सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला भेजा जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल किए, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले हीं उसने भी दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते हीं दोनों परिवारों के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया