लखनऊ,कोरोना महमामारी की भयावहता से सम्पूर्ण समाज त्रस्त व स्तब्ध है ऐसे में मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी व सचिव शिव शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र के साथ कोरोना माहमारी के कारण दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को अविलम्ब आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए दूसरी सूची भेजी है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष व सचिव ने कहा है कि इस कोरोना महामारी में दिवंगत पत्रकारों की सूची में राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया कि पूर्व में भी 21 अप्रैल 2021 को 15 दिवंगत पत्रकारों की एक सूची प्रेषित करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने सीएम योगी से अनुरोध किया है कि आज पुनः 10 दिवंगत पत्रकारों की दूसरी सूची प्रेषित की जा रही है, जिनके परिवार को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग भी की है।उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष व सचिव ने जिन दिवंगत पत्रकारों की दूसरी सूची मुख्यमंत्री को भेजी है, उनमें मोहम्मद वसीम, सलाउद्दीन शेख, प्रशांत सक्सेना, गोपाल मिश्रा, अजय शंकर तिवारी, चंदन प्रताप सिंह, रीता सिन्हा, दुष्यंत कुमार, रामेंद्र सिंह व शंभू नाथ के नाम शामिल हैं।