, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि कोविड कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक, मेडिकल/आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की आपूर्ति एवं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, मेडिकल, स्वास्थ्य एवं औद्योगिक इकाइयों संबंधी कार्य तथा इस में उपस्थिति, ई-कॉमर्स ऑपरेशंस, मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति, दूरसंचार सेवाएं, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति को ई-पास से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने लॉकडाउन व्यवस्था संचालित करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परिचय पत्र दिखाए जाने पर ऐसे लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए।