बलिया,
सम्वेदन हीनता की हालत यह है कि गंगा जैसी नदी में उत्तर प्रदेश व बिहार के बीच 96 शवो के तैरते रहने से अगल बगल के नागरिक दहशत में है कही ये शव कोविड 19 के मरीजो के तो नही .सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों गाजीपुर में भी 25 शव मिले थे .
अब बक्सर(बिहार) और उजियार घाट बलिया के तट पर कम् सर कम 96 शव बहते हुए मिले. जो सम्वेदना व मानवता पर बड़ा ही कलंक है।शव इतनी संख्या में उत्तर या बिहार कहि से फेके गए पर इससे बड़ा अपराध मानवता पर और कुछ होही नही सकता.बिहार और उत्तरप्रदेश ने अधिकारी और स्थानीय कलक्टर विमर्श इसबात पर कर है है की आखिर इतनी संख्या में शव आये कहाँ से.