ब्लेक फंगस से केवल महाराष्ट्र में ही 90 से अधिक लोगो की मृत्यु!

 बस्ती/मुंबई


करोना  जन्य नई बीमारी ब्लैक फंगस आपना पाव पसारना असरम्भ कर दिया है.पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे प्रांतों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है .जिस तरह से कोरोना के बाद ब्लैक फंगस अपने पांव पसार रहा है यह कोविड 19का तीसरा चरण है .इस चरण में सर्वाधिक खतरा बच्चों को है 

महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य है 15 00 से ऊपर ब्लैक फंगस से प्रभावित लोग केवल  महाराष्ट्र में ही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गत दिनों बताया की राज्य  में  ब्लैक फंगस  से अब तक 90 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.  मंत्री के अनुसार अब तक महाराष्ट्र में 15 100 से अधिक लोग इससे प्रभावित हो गया है .जिनमें 850 से ऊपर सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.

 उन्होंने कोविड-19 मरीजों को इलाज के लिए स्प्राइट के अंधाधुंध इस्तेमाल को लेकर चेतावनी भी दी है उन्होंने कहा है कि संपूर्ण मानवता इस समय  संकट में है इसलिए भेदभाव भुलाकर सारे लोगों को केवल कोरोनावायरस फंगस से मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form