मेरठ,एनसीआर
छाया. ए एन आईएक ही गांव में 60 से ऊपर लोगों की मृत्यु के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीनेशन का काम वहां शुरू नहीं हो सका है .1 महीने के अंदर कोविड-19 से 60 से ऊपर लोग मर चुके हैं .मेरठ जिले के गोगोल गोथरा गांव के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में कोविड-19 टेस्ट और सैनिटाइजेशन जैसी चीजें नहीं की जा रही है .
एक ग्रामीण ने बताया कि पिछले 1 महीने से यहां 60 सर ऊपर लोगों की मृत्यु हो चुकी है और अधिकांश लोग या तो बीमार है या तो दहशत में हैं .पूरा गांव कोविड-19 की प्रेत छाया से ग्रस्त है . सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिली है .
अधिकारी वहां जाते ही नहीं गांव वासियों ने अपील किया है कि गोगोल गोथ
रा गांव में भी कलैक्टर और स्वास्थ्य कर्मी आए और हमारी चिंता करें .
यह तब है जब मेरठ जनपद दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आता है और सरकार एनसीआर के अंतर्गत सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है .ग्राम वासियों ने कहा है या तो सरकार हमें अपने हालात पर छोड़ दे या हमारी चिंता करें जिस तरह से हम लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं ,वह आदिम सभ्यता भी उसके सामने लज्जित हो रही है .