दुस्साहस ! कोचिंग सेंटर में विना मास्क , विना दूरी के 555 छात्र मिले, कोचिंग संचालक गिरफ्तार!

 लखनऊ/राजकोट


गुजरात के राजकोट महानगर में एक अमर्यादित स्तर हीन कोचिंग संचालक द्वारा अत्यंत ही विवाद पूर्ण कार्य किया गया है .इस कार्य में उसके कोचिंग में 555 बच्चे कोचिंग करते हुए बिना मास्क के बिना तरीके पाए गए. वहां की सरकार ने इस पर कठोर कार्यवाही की है अब बताते हैं कि इस तरह की घटनाएं प्रायर हो रही हैं .

जो पकड़ा गया वही चोर नहीं तो बाकी सारे लोग सिकंदर . उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश ,दिल्ली ,गुजरात में इस तरह की घटनाएं आम हैं .पुलिस को सूचना थी एक कोचिंग सेंटर में रविवार को भी कोचिंग चल रही है और उस में कुछ छात्र कोचिंग ले रहे हैं .

पुलिस ने छापा मारकर सोमवार को कोचिंग मालिक को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस के अनुसार सेंटर में कोई भी मास्क नहीं पहना था, ना तो कोई बैठने की दूरी का पालन किया गया था .हा आज इतना जरूर हुआ कि छात्रों को आपत्ति जताते हुए पुलिस प्रशासन ने उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया . अब कोचिंग संचालक जैसे महत्वपूर्ण लोग कोरोनावायरस से चरणामृत की तरह बांट रहे हैं तो बताइए आम आदमी का क्या होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form