कांग्रेसी नेता के घर से मिला आक्सीजन सिलिंडर का जखीरा,40 हजार में बेचते थे एक आक्सीजन सिलिंडर.

 


फरीदाबाद में कांग्रेसी नेता विजेंद्र मावी के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडरों का ज़ख़ीरा मिला
ये साहब इनकी कालाबाजारी करते थे और एक सिलेंडर 40 हज़ार में बेचते थे !


@RahulGandhi उनके नेता है और देश में ऑक्सिजन के लिये दिन रात एक किये हुये है और आपके लोग इंसानियत का गला घोटने में कोई चूक नही होरही है।कांग्रेस का दोहरा चरित्र आज सबके सामने है.यह मानवता पर कलंक व सरकार को बदनाम करने की सोची समझी रणनीति और
 षड्यन्त्र है ! 
फरीदाबाद में विजय मावी कांग्रेस पार्टी कर वरिष्ठ नेता हैं.
सरकार की गुप्तचर लगाकर ऐसे देश द्रोहियो का पता लगाकर कठोरता से कारवाही करनी चाहिए.

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form