जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 252 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 16 बस्ती नगर, 89 बस्ती तहसील, 12 रूधौली, 19 भानपुर तथा 116 हर्रैया में बने है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 3373 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 3121 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। आज कुल 10 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 32 जोन समाप्त कर दिये गये है।