कोरोना रोधी दवा 2DGके नायक डॉ अनिल मिश्र

 *भारत के सच्चे सपूत: डॉ. अनिल कुमार मिश्र *



ये देश के नायक हैं... हीरो हैं... कोरोना इलाज में गेम चेंजर दवाई 2DG के मुख्य अविष्कारक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा। बलिया में जन्मे और बीएचयू से केमिस्ट्री में पीएचडी। 

1997 में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एण्ड एप्लाइड साइंसेज ज्वॉइन किया और दो साल में  पीएम का यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी जीत लिया...


बकौल डॉ. मिश्रा, दवा कोरोना की हर स्टेज में कारगर है और बच्चों को भी दे सकते हैं। दवा ऑक्सीजन की कमी रोकेगी, संक्रमण की संभावना कम करेगी। वायरस के पनपने के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है, यह दवा ग्लूकोज के बजाय कोशिकाओं में जम जाएगी और वायरस इसे खाते ही खत्म हो जाएगा।


प्रणाम डॉक्टर... दवा क्रांतिकारी हो और दुनिया में भारत के विज्ञान का डंका बजे। ऐसी कामना है.

डॉ राकेश मिश्र

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form