24 घण्टो में सक्रिय कोविड-19मरीजो की सख्या का वैश्विक रिकार्ड

 बस्ती/नई दिल्लीI


भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार भारत मे 24 घण्टो में कोविड-19 केस  की रिकार्ड बढोत्तरी हुई है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि24 घण्टो में412262 नए केस आये जो दुनिया के एक दिन का विश्व रिकार्ड है।चौबीस घण्टो में3980 मोटे हुई है. अबतक देश मे कुल230168 मोठे होचुकी है जबकि सक्रिय मामलो की सख्या 3566398 है।मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कोविड मरीजो की सख्या कम होने का अनुमान व्यक्त किया है।उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय मामलों में गिरावट का विश्वासस व्यक्त किया जाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form