20 मई से बेसिक को छोड़ सभी पढ़ाई आनलाइन होगी उत्तरप्रदेश केबिनेट का निर्णय!

 बस्ती,लखनऊ


आखिर सरकार करे तो क्या करें एक तरफ जलती चिता है ,दूसरी तरफ अस्पतालों में बेतहाशा भी चारो तरफ आपाधापी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी कोविड-19 की दवाओं का घोर अभाव और ऊपर से अर्थव्यवस्था को चपत आखिर सरकार की जगह पर रह कर के कोई विचार करें .

यदि सरकार की नाकामी के लिए सरकार को पूछा जा सकता है ,सरकार के लिए कोई भी चीज छम्मय  नहीं है. उसको दूसरे लहर का  अध्ययन और गंभीरता से पालन करना  में चूक हुई है.लेकिन सरकार की स्थिति यह हो गई कि खुदा ही मिला न विसाले सनम नहीं भर के रहे ना उधर के रहे .

 परंतु शिक्षा चौपट हो रही है ,व्यवस्था चौपट हो रही है ,व्यापार चौपट हो रहा है और लोगों का स्वास्थ्य चौपट व चिंता जनक है . हो रहा है विपक्षी जमकर राजनीति कर रहा है .सत्ता पक्ष के लोग सुरक्षित स्थानों पर बैठकर के इंटरव्यू और शाप से छुट्टी ले रहे हैं .इतनी भयानक त्रासदी आज के पहले कभी नहीं देखी गई जहां शवो को जलाने के लिए भी लाइन लगती है .

इस बीच में एक अच्छी खबर है आई है उत्तर प्रदेश सरकार ने गत दिनों एक वर्चुअल कैबिनेट बैठक करके यह निर्णय लिया है बेसिक शिक्षा को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों में 20 मई से दुबारा ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी.   इस से ऑनलाइन पढ़ाई से युवाओं में कुछ सक्रियता बढ़ेगी और दिमाग का मानसिक संतुलन भी .उनका मन पढ़ाई की ओर बढ़े 

इसी बैठक में मजदूरों को प्रतिमाह ₹100 0का भरण पोषण किया जाएगा पटरी  दुकानदार,दिहाड़ी दुकानदार और फुटकर मजदूरों को यह खबर कुछ राहत दे सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form