बस्ती निवासी डी आर डीओ के वैज्ञानिक अनन्त नारायण भट्ट के परिश्रम से बनी कोरोना की दवा 2-डीआक्सी-डी-ग्लूकोज

 बस्ती, 9 मई 

करोना महामारी के इस संकट काल में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल मुख्यालय पर उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र शिवहर्ष किसान पीजी कालेज़ के छात्र रहे डीआरडीओ में वैज्ञानिक अनंत नारायण भट्ट और उनकी टीम ने कोरना संक्रमण को घटाने में कारगर दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का निर्माण किया है जो अस्पताल में भर्ती मरीजों के जल्द ठीक होने में मदद करने के साथ-साथ अतिरिक्त ऑक्सिजन की निर्भरता को कम करती है। । श्री भट्ट कालेज़ कालेज़ के बायो बैच 1996 से ताल्लुक़ रखते हैं इस रिसर्च में अनंत नारायण भट् प्रमुख भूमिका में थे।


 अभी जल्द ही कालेज से पास आउट शाश्वत शरद जो अभी मेरलैंड अमेरिका में वैज्ञानिक हैं ने कोरना में कारगर हर्बल माउथ वाश उतरकर लोगों को हैरान कर दिया। कालेज़ और बस्ती की इस उपलब्धि पर कालेज़ के पूर्व छात्र फूले नहीं समा रहे और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है।  शिवहर्ष किसान पीजी कालेज़ बस्ती ऐल्यूमिनी एशोसियेशन के कन्वेनर पूर्व संघ अध्यक्ष दुर्गा दत्त पाण्डेय ने बताया कि इसी को लेकर आज एक वर्चुअल संवाद में कालेज़ के पूर्व शिक्षकों और छात्रों ने अभिनंदन करते हुए हर्ष व्यक्त किया।


 पांडेय ने कहा कि प्रतिभा पहचान की मुँहताज नहीं होती और इसे अनंत ने सिद्ध कर दिया है  पूर्व प्राचार्य डॉक्टर पीएल शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त किया वहीं कालेज़ के पूर्व प्राचार्य डाक्टर जे पी शुक्ल ने बताया कि श्री अनंत नारायण भट्ट उनके प्रिय विद्यार्थियों में रहे हैं। रिटायर्ड शिक्षक डाक्टर शैलेश मिश्र ने कहा कि कालेज़ के शिक्षक के रूप में गर्व की अनुभूति हो रही है। को- कन्वेनर कुँवर नितिन सूर्यवंशी ने आत्म गौरव का क्षण बताया वही डॉक्टर प्रदीप भटनागर ने अभिनंदन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभय पाल, मनोज सिंह, अविनाश पांडेय, संदीप सक्सेना, डाक्टर अश्विनी श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, रवि शंकर शुक्ल, अवनीश पांडेय, बुद्धेश चौधरी, राकेश मिश्रा एडवोकेट, अविनाश त्रिपाठी, विनोद विमल, सर्वेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, शिवेंद्र शुक्ला सहित तमाम छात्रों और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form