उन्नाव पुलिस का अमानवीय चेहरा ,कोरोना कर्फ्यू में सब्जी विक्रेता को पुलिस ने पीट पीट कर मार डाला!

 

लखनऊ/ उन्नाव

घटना उन्नाव जिले की है जहाँ कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से सब्जी बेंच रहे रह18 वर्षीय युवक को पुलिस वालों ने पीट पीट कर मार डाला.सामान्यतया देश के हर कोने में सब्जी विक्रताओं का ठेला लेकर निकलना होता है और जनता खरीदती भी है,पर पुलिस इतने शैतानियत का परिचय देगे किसी को विश्वाश नही होता.

उन्नाव में 18 वर्षीय युवक ठेले पर सब्जी बेच रहाथा ,उसका अपराध इतना बड़ा नही था कि उसे पिट पपीट कर इतना मार जाय कि वह मर ही जाय.

अबुल फजल नामक युवक की मृत्यु पर दो सिपाही व एक होमगार्ड पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


उन्नाव के बांगरमऊ में सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस की ज्यादती के सबूत मिले हैं। सिर में गंभीर चोट से मौत होने की पुष्टि हुई है। पीठ, हाथ, छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों में डंडों के निशान बता रहे हैं कि पुलिस ने कोतवाली में उसे बेरहमी से पीटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी शशिशेखर सिंह ने बांगरमऊ थाने के दो सिपाहियों और एक होमगार्ड के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें सस्पेंड कर दिया ह

बताते चलें कि शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान ठेले पर आलू बेच रहे सब्जी विक्रेता को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। वहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस आनन-फानन उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब्जी विक्रेता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस के इस अमानवीय विभत्स चेहरे पर सर्वत्र लोग थूक रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form