गाजीपुर के एक गांव में 16 मौत से दहशत,ग्राम प्रधान ने जताया कोरोना की आशंका

!



लखनऊ


गाजीपुर जिले के सौरम ग्राम पंचायत में 10 दिन में 16 लोगों की मौत हो गयी है। जिससे पूरे गांव में हडकंप मच गया है। आनन फानन में गांव की प्रधान सीमा जायसवाल ने डीएम को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी है। जिसके बाद स्वास्थय विभाग की टीम गांव में जांच करने पहुंची है।पत्र में प्रधान ने कोरोना से मरने की आशंका जताई है।



बुखार-खांसी आई और मौत हो गयी


प्रधानपति मनोज जायसवाल ने बताया कि सौरम ग्राम पंचायत में पिछले दस दिनों से लोगों की मौत हो रही है। गांव वालों का कहना है कि इनमे किसी को बुखार हुआ तो किसी को खांसी हुई। कोई अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ गया तो कोई अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया। मनोज ने बताया इनमे से कई की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। कमाऊ व्यक्ति के मृत्यु के बाद इनके जीवन यापन पर भी संकट खड़ा हो गया है।


16 लोगों में 8 महिलाओं की मृत्यु हुई है


मनोज जायसवाल ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से 8 महिलाओं की मृत्यु हुई है। 16 लोगों में 9 लोग तो सौरम गांव के है बाकि 7 लोग अगल बगल मजरे के हैं। हालांकि मामले का प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है।


स्वास्थय विभाग की टीम पहुंची जांच करने


जिला अधिकाारी ने ग्राम प्रधान के पत्र का संज्ञान लेते हुए स्वास्थय विभाग की टीम को गांव भेजा है। 


उन्होंने बताया कि 8-10 लोगों के मरने की जानकारी उन्हें भी मिली है, लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है। गांव की आबादी लगभग 15 हजार की है। आज से सभी की जांच शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।





अभी तक 71 लोगों का हुआ टेस्ट


मौके पर पहुंचे डॉक्टर्स ने बताया कि जब सूचना मिली तो हम लोग गांव में पहुंचे हैं। सभी का एन्तिजें टेस्ट किया जा रहा है। 3 बजे तक 71 लोगों का टेस्ट किया गया है। अभी टेस्टिंग चलेगी। साथ ही जब तक पूरे गांव का टेस्ट नहीं हो जायेगा तब तक यह टेस्ट ड्राइव चालू रहेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form