लखनऊ
दवा और चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी में उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार कोविड-19 महामारी के बीच दवा और चिकित्सा उपकरणों के कालाबाजारी के खिलाफ की गई कार्रवाई में अब तक 146 लोगों को गिरफ्तार किया गया है .
एडीजी कानून व्यवस्था के अनुसार 1253 इंजेक्शन 1337 ऑक्सीजन सिलेंडर 18 ऑक्सीजन आक्सीजन कॉन्संर्टर्स और 844 मीटर बरामद हुए हैं . एडीजी कानून और व्यवस्था बयान उस का समय आया है जब संपूर्ण प्रदेश में कोरोना सम्बन्धी दवाओं को अतिरिक्त डैम पर के व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में उपकरण और दवाओं की हेराफेरी की है .
रेडसीमिर इंजेक्शन , चिकित्सा उपकरण, ऑक्सीजन के नाम पर लूट मची हुई है .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर भी इससे अछूता नहीं है देवरिया से लेकर के देवबंद तक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की कालाबाजारी आम बात हो गई है .कोई भी जिलाकलाबजारी से अछूता नही है.
जमाखोरों को कोई राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसने लोग डर नहीं रहे हैं पूर्वांचल विद्ववत परिषद की मांग है कि जीवन रक्षक दवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को ऊपर तुरन्त एन यस ए लगाया जाए.