उत्तरप्रदेश में लॉक डाउन 10 मई की प्रातः 7 बजे तक

बस्ती

 अब लॉक डाउन उत्तर प्रदेश में सोमवार अर्थात 10 मई को प्रातः काल ओ7.00 बजे तक चलेगा .उक्त आशय की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी है लॉक डाउन की तारीख 6 मई को समाप्त होनी थी उसके 1 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर से दूसरी सूचना देकर सोमवार अर्थात 10 मई को प्रातः 7:00 बजे तक के लिए कर दिया है .विश्वास किया जाता है कि इस बीच में रोना संकट कुछ कम होगा और सरकार डैमेज कंट्रोल की दिशा में आगे बढ़ेगी .

अस्पतालों में भयंकर तबाही ,सिलेंडर के लिए मारामारी अश्मशा न शान घाटों पर तड़पते हुए लोग, शव जलाने की लकड़ी काअभाव श्मशान घाटों पर मरघट की स्थिति इस सब से निजात पाने के लिए 10 मई तक के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लाभ डाउन बढ़ा दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form