बस्ती 07 मई
कोरोना मरीजो की सुविधा के लिए एल-2 कैली अस्पताल के अलावा कृष्णा मिशन हास्पिटल एंव एसआर एवं मेडिकल इन्स्टीट्यूट देसिया अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया है कि एमओआईसी स्तर अथवा अन्य प्राईवेट चिकित्सालयों द्वारा गम्भीर कोविड मरीजो को सीधे कैली अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।
कैली अस्पताल में आक्सीजन सुविधायुक्त बेड न प्राप्त होने की दशा में मरीजो को भर्ती किए जाने में कठिनाई हो रही है, जिससे मरीजो तथा उनके परिजनों को अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने निर्देश दिया है कि मरीजो की असुविधा के दृष्टिगत जनपद में एल-2 कैली अस्पताल के अतिरिकत कृष्णा मिशन हास्पिटल एंव एसआर एवं मेडिकल इन्स्टीट्यूट देसिया अस्पताल में भर्ती कराया जाय। यहाॅ रेफर करने से पूर्व आईसीसीसी का नम्बर-05545-245672 अथवा मो0नं0-7398372931 पर काल करके मरीज की स्थिति अवश्य बतायी जाय। वहाॅ तैनात डाक्टर/नोडल अधिकारी मरीज की स्थिति तथा एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के आधार पर भर्ती की कार्यवाही पूरी करायेगें .
उन्होने निर्देश दिया है कि मरीजो की असुविधा के दृष्टिगत जनपद में एल-2 कैली अस्पताल के अतिरिकत कृष्णा मिशन हास्पिटल एंव एसआर एवं मेडिकल इन्स्टीट्यूट देसिया अस्पताल में भर्ती कराया जाय। यहाॅ रेफर करने से पूर्व आईसीसीसी का नम्बर-05545-245672 अथवा मो0नं0-7398372931 पर काल करके मरीज की स्थिति अवश्य बतायी जाय। वहाॅ तैनात डाक्टर/नोडल अधिकारी मरीज की स्थिति तथा एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के आधार पर भर्ती की कार्यवाही पूरी करायेगें .