लोगोंको को ऑक्सीजन देने की गारंटी देने वाले मेडिकल कालेज को खुद वेंटिलेटर की दरकार।

 



बस्तीःजिले के ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कोरोना मरीज में ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे है। कभी पाइप लाइन में आक्सीजन का प्रेशर कम होने, कभी पाइप लाइन खराब होने तो कभी आक्सीजन की किल्लत सैकड़ों मरीजों और तीमारदारों की धड़कन बढ़ा देती है। अंदरखाने की खबरों पर भरोसा करें तो यहां सौ से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में हैं।

वे आक्सीजन सपोर्ट पर हैं, ऐसे में समझा जा सकता है कि आक्सीजन उनके लिये कितना अहम है। यहां भर्ती कोरोना पाजिटिव शुभेच्छुओं से मिलने पहुंचे भाजपा नेता अनूप खरे कैली अस्पताल के भयानक मंजर के गवाह है, जिन्होने खुद अपनी आखों से व्यवस्था की बदहाली देखा। वहां मौजूद कुछ पत्रकारों की मदद से बात मंडलायुक्त तक पहुंची, आनन फानन में पहुचे अधिकारियों ने व्यवस्था को दूरूस्त करने का फरमान सुनाया, फिलहाल फौरी तौर पर ही सही लेकिन इस सक्रियता का नतीजा सामने था। भाजपा नेता ने सीएमएस जीएम शुक्ला एवं अन्य लोगों से ऑक्सीजन तथा रेडीमेसियर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

श्री खरे ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह को ट्वीट कर ऑक्सीजन की कमी की जानकारी दी तथा बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी को फोन कर चिकित्सालय के वस्तु स्थिति से अवगत कराया। श्री खरे में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर लापरवाही का आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य के लापरवाही से सैकड़ों मरीजों की जान जा सकती है। उन्होने जिलाधिकारी बस्ती से आग्रह किया कि किसी प्रशासनिक अधिकारी को कैली में नोडल अफसर नियुक्त किया जाए जिसकी देखरेख में मरीजों का इलाज हो। श्री खरे के साथ भाजपा नेता आदित्य श्रीवास्तव कौशलेन्द्र पांडे भी मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form