*श्यामसून्दर वर्मा ,वैभव चतुर्वेदी ने माँ समय माता मंदिर में जीत के बाद पूजा अर्चना कर लिया माँ का आर्शिवाद

 


श्याम सुन्दर वर्मा को मिली तीसरी बार 157 मतों से मिली जीत को वैभव चतुर्वेदी ने बताया जनादेश की जीत*

*

*वैभव ने कहा पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल ने इस कोरोना काल में सभी को किया परेशान मांगे सभी से माफी*

* केदार



*संतकबीरनगर :-*

  *कोर्ट-कोर्ट के खेल में तिसरी बार हुई नगरपालिका अध्यक्ष पद की गणना में फिर बीजेपी के श्याम सुंदर वर्मा 157 वोटों से निर्वाचित हुए।हाथी पर सवार होने वाले प्रत्याशी को मिली इस बार भी हार ने ये स्पष्ट कर दिया कि श्याम को मिली यह जीत न तो कोई तुक्का थी और न ही इसमें कोई धांधली थी।कोर्ट के निर्णय पर हुए पुनर्मतगणना में विजेता घोषित हुए बीजेपी श्याम सुंदर वर्मा के साथ माता समय मन्दिर में पूजा अर्चना करने गए वैभव ने इस कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए उन्होंने जिले की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। मन्दिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान श्याम सुंदर वर्मा को मिली जीत को जनादेश की जीत करार देते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित कभी नही हो सकता। उन्होंने कहा कि ये जीत सत्य की जीत हुई है,वोट देने वाले मतदाताओं की हुई है।उन्होंने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पिछले तीन वर्षों से मामले को कोर्ट में उलझाए रखे थे वो अब मीडिया के सामने आए और इस बात की माफी मांगे कि उन्होंने जो कुछ किया वो गलत किया था।बीजेपी प्रत्याशी की तिसरी बार पुनः जीत में वैभव चतुर्वेदी की राजनैतिक रणकौशल को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में जिले के राजनीति की डोर युवा शक्ति के हाथों में ही जाने वाली है। 

वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि  पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी जगत जायसवाल ने तीसरी बार पुनः मात खाई है । उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जहां आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है, परेशान है, वही आम जनता को अधिकारियों को सभी को परेशान करना बेहद घृणित कार्य है। इसके लिए उन्हें स्वयं सामूहिक रूप से आम जनमानस से सभी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्याम सुंदर वर्मा की जीत पूरे नगर पालिका परिषद के प्रत्येक जन जन की जीत है। सत्य को परेशान किया जा सकता है परंतु पराजित नहीं। इस अवसर पर राकेश सिंह बघेल विधायक मेहदावल, चेयरमैन मगहर संगीता वर्मा, प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष बद्री यादव, प्रशांत मिश्रा, जगदंबा लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, गणेश पांडे, अत्रि मुनि राय, विशाल श्रीवास्तव, सुनीता अग्रहरी, उर्मिला त्रिपाठी, किरण प्रजापति, घनश्याम बिरला, राकेश मौर्य, टीएन गुप्ता, रविंदर यादव, आनंद त्रिपाठी, विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, सतीश मौर्य, पीयूष सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form