भारत-नेपाल सीमा के सिद्धार्थनगर में जोरदार विस्फोटएक की मौत, एक घायल

  भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अति सम्वेदनशील जनपद सिद्धार्थनगर के नादेपार चौराहे पर गुरुवार की रात एक किराने की दुकान में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास मौजूद घरों की दीवारें हिल गईं। घटना में मौके पर एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। विस्‍फोट को लेकर चर्चाओं का दाैर जारी है। फिलहाल पुलिस घटना की असली वजह नहीं बता पा रही है।





30 वर्षीय राजमन नादेपार चौराहे पर किराने की दुकान चलाता था। देर रात वह अपने साथ विरेन्द्र गुप्ता कबाड़ी के साथ दुकान के अंदर मौजूद था। इसी बीच तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ। राजमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कबाड़ी गंभीर रुप से घायल हो गया।






विस्फोट कितना जोरदार था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकान में लगा शटर 15 फीट दूर जा गिरा। दुकान की दीवाल टूट कर गिर गई। आसपास के घराें में रहने वाले लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया है। एसओ जोगिया का कहना है कि विस्फोट के कारण का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है। मौके पर वह मामले की जांच में जुटे हुए हैं। 


एसपी ने बताया


घटना के संबंध में सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि घटना के असली कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही सही जानकारी उपलब्ध होगी, इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form