बस्ती
शासन द्वारा बहुत से जनपदों में खाद्यान्न का अपेक्षित वितरण न होने की स्थिति में माह-अप्रैल, 2021 के नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 18 अप्रैल, 2021 में परिवर्तन करते हुए *22 अप्रैल 2021 तक* बढ़ा दिया गया है। अवशेष कार्डधारक अब 22 अप्रैल 2021 तक सम्बंधित विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बढी हुई तिथियों में मात्र आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से ही खाद्यान्न का वितरण हो सकेगा, प्रॉक्सी/ओ0टी0पी0 वितरण की तारीख 18 अप्रैल 2021 ही रहेगी।
ऊक्त सूचना श्री रमन मिश्र जिलापूर्ति अधिकारी बस्ती ने दी है.