"तेज हवा बरसात के साथ गिरे ओले, किसानों की फसलों को हुआ भारी नुक़सान

 "

मिल्कीपुर, अयोध्या।

तहसील क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक हाय मौसम के बदलाव में काले बादल तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले पड़े।
चक्रवाती तूफान ओलों से किसानों की फसलें चौपट हो गई। दलहनी फसल चना, मटर, तिलहन फसल सरसों व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। एक तरफ किसान महंगाई छुट्टा जानवरों नील गायों की मार से संभल नहीं पा रहा है की दूसरी तरफ प्रकृति की मार से किसान अपने बच्चों को पेट भरने की चिंता में व्यथित हो रहा है। क्षेत्र के अन्नदाता किसान ओमप्रकाश तिवारी, दीनानाथ पांडे, संतोष कुमार पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, श्याम लाल यादव, विजय कुमार यादव, राधेश्याम गोस्वामी, कालिका पांडे, बबलू सिंह, जितेंद्र सिंह ने बताया कि तेज हवा और बरसात के चलते लहलहाती गेंहू की फसल  गिर गई पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा वही ओले गिरने से सरसों की फसल के दाने टूट टूट कर गिर गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form