मुंबई।
मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (मैग्मा एचडीआई) ने एक ट्रांजैक्शन की घोषणा की है जिसमें कंपनी में नए शेयरधारकों के रूप में दो फैमिली ऑफिस और साइजा केम प्रा. लि. (पूनावाला ग्रुप की कंपनी) के साथ आईसीआईसीआई वेंचर और मोर्गन स्टेनली प्रा. इक्विटी एशिया द्वारा संचालित फंड लाने का समावेश है. ५२५ करोड रुपए के ट्रांजैक्शन में २५० करोड़ रुपए की प्राथमिक पूंजी जुटाने का समावेश है.
२५० करोड़ रुपए की नई पूंजी कंपनी की वितरण क्षमता बढ़ाने की जरूरत पूरी करने के लिए ग्रोथ पूंजी । प्रदान करेगी. २७५ करोड़ रुपए की सेकेंडरी बिक्री मैग्मा फिनकॉर्प और उसकी ग्रुप कंपनियों को बीमा कंपनियों में स्वामित्व हिस्सा प्राप्त करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने में समर्थ बनाएगी.
यह ट्रांजैक्शन इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरडीएआई) और कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) सहित शेयरधारकों एवं नियामक मंजूरियों के अधीन है.
श्री राजीव कुमारस्वामी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस ने पूंजी जुटाने पर टिप्पणी करते हुए कहा, ' हम कंपनी में नए शेयरधारकों का स्वागत करते हुए हर्षित है और हमारे मौजूदा शेयरधारकों के निरंतर सपोर्ट की सराहना करते हैं. निवेशकों द्वारा कंपनी में लाई गई ग्रोथ पूंजी हमें कारोबार बढ़ाने और नए अवसरों का उपयोग करने में समर्थ बनाएंगी. बीमा क्षेत्र कम पैठ और महामारी के फैलाव को देखते हुए भारी ग्रोथ के लिए सुसज्जित है. जिसने लोगों को सुरक्षा के रूप में बीमा क्षेत्र को देखने के लिए विवश किया है.'
श्री अदार पूनावाला, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने कहा, ' हम मैग्मा एसडीआई के शेयरधारक के रूप में हमारे निरंतर सपोर्ट के लिए हर्षित है और मैग्मा एसडीआई में भारी संभावना देख रहे हैं, जो युवा एवं तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी है. हमें विश्वास है कि आगामी कुछ वर्षों में यह अपनी पूर्ण संभावना पर पहुंचेगी.'
श्री अभय भूटाडा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, पूनावाला फाइनेंस ने कहा, 'हम बीएफएसआई क्षेत्र में बढ़ते हुए सुअवसर को लेकर अति उत्साहित है और बड़े निवेशकों द्वारा मैग्मा एसडीआई में पूंजी डालने और बीमा कंपनी में पूनावाला ग्रुप द्वारा सीधे हिस्से में और वृद्धि किए जाने से कंपनी अच्छी तरह पूंजी कृत होने के साथ लाभप्रद ग्रोथ और अपना बाजार हिस्सा बढ़ाने के लिए सुसज्जित है.'
श्री संजय चामरिया, वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मैग्मा फिनकॉर्प लि. ने कहा, ' मैग्मा एचडीआई ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उच्च क्वालिटी के निवेशकों के आने और पूनावाला ग्रुप द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष पूंजी डालने से कंपनी अपनी पूर्ण संभावना का दोहन करने और जीआई उद्योग में अपना खास स्थान बनाने के लिए तैयार है.'
श्री पुनीत नंदा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आईसीआईसीआई वेंचर ने कहा, ञ्ञ् 'हम अल्प पैठ वाले भारतीय बीमा क्षेत्र द्वारा ऑफर की गई संभावनाओं के बारे में अति उत्साहित है. मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड और टीम के साथ कार्य करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और भारतीय ग्राहकों की सुरक्षा की जरूरत पूरी करते हुए भारतीय जीआई मार्केट में स्थान बनाने के इच्छुक
श्री नीरव मेहता, मॉर्गन स्टेनली प्राइवेट इक्विटी एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, 'भारत में जनरल इंश्योरेंस क्षेत्र ढांचागत ग्रोथ के लिए तैयार है और हमारा मानना है कि मैग्मा एचडीआई उसकी मैनेजमेंट मजबूती, सावधानीपूर्वक प्रोडक्ट चयन, विश्वसनीय अंडरराइटिंग और वितरण नेटवर्क वह दिए गए इस अवसर लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह तैयार है. हम मैग्मा एसडीआई के साथ उसके विकास के आगामी चरण में सहयोग करने के इच्छुक है.' मैग्मा एसडीआई जनरल इंश्योरेंस गत ३ वर्ष से ४५³ सीएजीआर के साथ एक सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली जीआई कंपनी है. ३१ दिसंबर २०२० को कंपनी की सॉल्वेंसी १.५ गुना अपेक्षित नियामक सॉल्वेंसी की तुलना में १.८१ गुना थी. ३१ दिसंबर २०२० को समाप्त वित्त वर्ष २१ के प्रथम ९ महीने में ९११.२ करोड़ रुपए की जीडब्ल्यूपी पर २२.३ करोड़ रुपए का कर बाद लाभ प्राप्त किया जबकि गत वर्ष की समान अवधि में ९४८.५ करोड़ रुपए की जीडब्ल्यूपी पर ७.३ करोड़ रुपए का कर बाद लाभ हुआ था. दिसंबर २०२० को निवेश बुक २८८१ करोड़ रुपए के मजबूत स्तर पर थी. एमबिट प्राइवेट लिमिटेड ट्रांजैक्शन के विशेष वित्तीय सलाहकार और वाडिया घांडी कानूनी सलाहकार है।