भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों की हड़ताल

 जौनपुर। शाहगंज अधिवक्ता संघ ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ में बैठक हुई। अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए विरोध में अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। वक्ताओं ने तहसील के विभिन्न कार्यालयों व कर्मचारियों के बीच आम जनता व वादकारियों से लगातार किए जा रहे शोषण व भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताया। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से न्याय से लोगों का विश्वास उठ रहा है। साधारण प्रार्थना पत्र से लेकर न्यायालय के आदेश पर की जाने वाली कार्रवाई आदि में तहसील के अधिकारी व कर्मचारी भारी धन उगाही कर रहे हैं जिससे कहीं न कहीं अधिवक्ता भी प्रभावित हो रहे हैं।  पूर्व अध्यक्ष रामहित यादव, बाबूराम यादव, लालता यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, राजीव सिंह डब्लू आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री लालचंद गौतम ने किया।

 .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form