ट्रैक्टर से गिरने से युवक की मौत

 




 जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप एक युवक ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।  आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव के बहिरापार निवासी 22 वर्षीय रतीलाल पुत्र चंदेलाल गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर पर बैठ कर जाने के दौरान चिरैया मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया।  मौके पर चिकित्सालय पहुंचे परिजनों ने मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को घर लेकर कर चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form