बस्ती
आज जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा थाना कप्तानगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा थाना कप्तानगंज के कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया व प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती ने समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस टीम भी निस्तारण के लिए मौके पर जाए ।