दुकान ध्वस्तीकरण पर आक्रोश .

 


बस्ती, 13 मार्च 2021
। नियम विरूद्ध दर्जनों दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराने के बाद शुरू हुआ नाराज व्यापारियों का धरना चर्च कम्पाउण्ड में आज 12 वें दिन भी जारी रहा। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद हरीश द्विवेदी से मुलाकात कर दुकानों को फिर से स्थापित किये जाने की मांग की। सांसद ने पीड़ित व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुये कहा है कि वे इस मामले में स्थानीय प्रशासन से मशविरा कर जरूर कुछ करेंगे।

धरनारत व्यापारियों को सभी प्रमुख दलों के नेता अपना समर्थन दे चुके हैं। समाज का एक बड़ा तबका भी पीड़ित व्यापारियों के साथ खड़ा है। लेकिन 12 दिन से धरना दे रहे भूखे प्यासे और सड़क पर आ चुके व्यापारियों का दर्द स्थानीय प्रशासन समझने और महसूस करने को तैयार नही है। इसे संवेदनहीनता ही कहा जायेगा कि पूरा प्रशासनिक अमला अभी तक उजाड़े गये व्यापारियों को फिर से बसाने का रोडमैप नही बना सका।

वहीं दूसरी ओर व्यापारी सील की गयी पक्की दुकानों का ताला खोलने तथा शेष दुकानों को पूर्व की भांति व्यापार करते रहने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग पर अड़े हैं। चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा प्रशासन व्यापारियों के धैर्य का इम्तेहान ले रहा है। शनिवार के धरने में अम्किबेशधर द्विवेदी, राजनरायन शुक्ला, अजय कुमार गुप्ता, विनोद कुमार चौधरी, राजमणि शुक्ला, दीनदशल गुप्ता, अनिल सिंह, बृजेश चौधरी, सुनील गुप्ता, कमल लखमानी, भोलानाथ शुक्ला, तेजनरायन शुक्ला, विशाल गुप्ता, गुड्डू विश्वकर्मा, रामकरन, दिलीप यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form