जौनपुर। खेतासराय कस्बे के डोभी मोड़ तपेश्वरी कालेज के सामने सड़क हादसे में मासूम की मौत होने से शादी में कोहराम मच गया । बताते है कि शादी में सात वर्षीय अयान आजमगढ़ तकिया निवासी खेतासराय डोभी मोड़ पर रिश्तेदार की शादी में आया था की । दोपहर के समय रोड क्रास करते समय शाहगंज की तरफ तेज गति से जा रही एक ट्रक ने कुचल दिया वही ट्रक ड्राइवर को लोगो से पुलिस ने हिरासत में ले लिया मौके पर थाने के साथ सी ओ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराकर कार्यवाही शुरू कर दी ।