एसडीएम धनघटा ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल को किया सीज

 





संत कबीर नगर 
जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र के आने वाले पौली में अवैध रूप से चल रहे विवेक मेडिकल हाल जिस पर बंधवा वाले भी लिखा था एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने छापा मारकर उसे सीज किया । आपको बताते चलें कि  थाना कोतवाली क्षेत्र  खलीलाबाद  के बंधवा में स्थित एक मशहूर अस्पताल है जिसे लोग बधवा वाले अस्पताल के नाम से जानते हैं लोगों को ऐसा भ्रम होता था कि यह विवेक मेडिकल हाल भी उसी की शाखा है इस संबंध में बधावा स्थित अस्पताल के प्रबंधक से बात हुई तो उन्होंने कहा पूरे जनपद में बंधवा छोड़ अन्य कहीं हमारा अस्पताल नहीं है।

 इस संबंध में जब एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सूचना मिली थी की विवेक मेडिकल हाल नामक एक अस्पताल इस क्षेत्र में संचालित हो रहा है जिस पर कोई डॉक्टर नहीं बैठता ऐसी सूचना पाकर आज दोपहर बाद हमने अस्पताल पर छापा मारकर उपस्थित व्यक्ति से अस्पताल संबंधित जरूरी कागजात दिखाने को कहा जिसके आधार पर वह अस्पताल चला रहा है परंतु वहां उपस्थित व्यक्ति अंबिका चौधरी के पास अस्पताल चलाने संबंधित कोई भी कागजात मौके पर मौजूद नहीं था कागजात के बारे में पूछने पर व्यक्ति ने बताया सारे कागजात घर पर मौजूद हैं अभी दिखा नहीं सकते वहां पर मौजूद कक्षा 10 का छात्र विवेक ने बताया कि यह अस्पताल उसके नाम से रजिस्टर्ड है लेकिन जरूरी कागजात उसके पास भी नहीं थे वहां पर मौजूद मरीजों से पूछताछ की गई तो मरीजों ने बताया कि यहां पर एक डॉक्टर बैठते हैं उन्हीं को हम लोग दिखाने आए हैं और बराबर यहां पर हम लोगों की सुई दवाई होती है मरीजों के बयान के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि यहां पर अवैध अस्पताल संचालित होता है इस दशा में अस्पताल को सीज करके जरूरी कागजात जो अस्पताल संचालित करने हेतु आवश्यक होते हैं मांगे गए हैं प्रस्तुत न करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form