जौनपुर।
बरसठी थानाक्षेत्र के जूनियर विद्यालय गारोपुर पर कार्यरत दलित विधवा रसोइया के साथ उसी विद्यालय के हेडमास्टर ने छेड़छाड़ किया। महिला अपने परिजनों के साथ थाना पर पहुंचकर घटना की शिकायत की है। उक्त विद्यालय पर कार्यरत विधवा महिला रसोइया के पद पर कार्यरत हैं,। सोमवार को विद्यालय खुलने पर स्कूल के बच्चों के साथ साथ अध्यापक और कार्यरत रसोइया भी पहुंचकर अपने अपने निर्धारित कार्य पर लग गये। विधवा रसोइया का आरोप है कि मैं चूल्हा जलाकर बच्चों के लिए खाना बना रही थी ,दूसरी महिला रसोइया बाहर कड़ाही साफ कर रही थी ,मुझे अकेला देखकर हेडमास्टर रविन्द्र कुमार यादव रसोईघर में आकर मेरे साथ गलत हरकत करने लगे, किसी तरह से मैं अपने आपको छुड़ाने के प्रयास करते हुए चिल्लाई तो बाहर कड़ाही साफ कर रही दूसरी रसोइया दौड़कर आयी तो किसी तरह मेरी इज्जत बच पाई। मेरे रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल के बगल में खेतों में कार्य कर रहे लोग भी स्कूल की तरफ दौड़े तो हेडमास्टर अपनी बाइक स्कूल पर ही छोड़कर भागने लगे तो लोगों जुटे लोगों ने घेरकर उनकी धुनाई कर दिया। सूचना पर गांव के प्रधान भी पहुंच कर किसी तरह आक्रोशित लोगों से बचाये। मौका पाकर हेडमास्टर अपनी बाइक स्कूल पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने धारा 354 ख ,504,506,पचब व 3 (2 )5- एसी सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।