पंचायत चुनाव अधिकारी सजगता,सहजता व सक्रियता से सम्पन्न कराए।कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 25 मार्च 2021 
, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता अपनाकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। भारत रत्न पं0 अटल बिहारी प्रेक्षागृह में जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट, रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के प्रथम प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करें, हडबडाहट में कोई कार्य न करें तथा किसी प्रकार का संदेह होने पर उसके बारे में संबंधित से जानकारी प्राप्त कर लें।


  उन्होने कहा कि रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर को नामांकन से लेकर परिणाम घोषित करने तक कार्य करना है। नामांकन का कार्य संबंधित ब्लाक में होगा तथा मतगणना ब्लाक के निकट कालेज में करायी जायेंगी। दोनों स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर लें। निर्वाचन संबंधी सूचनाए आनलाइन फीड किया जाना है। अतः कोई आर0ओ0, ए0आर0ओ0 बिना सम्पूर्ण सूचनाए फीड कराये मुख्यालय नही छोडे़गा। किसी प्रत्याशी द्वारा रखी गयी समस्या का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित करेंगा तथा प्रकरण गम्भीर होने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे। उन्होने बताया कि ब्लाक एंव जिला स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किया जा रहा है।  
  उन्होने कहा कि जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट की शान्तिपूर्ण मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने साथ तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का भ्रमण कर लें। भ्रमण के दौरान वहाॅ लोगों से बात-चीत भी करे तथा स्थिति का जायजा लें। छोटी से छोटी सूचना को भी गम्भीरता से लें तथा आवश्यक कार्यवाही करे। मतदान के दिन सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उनकी गाड़ियों में वायरलेस सेट उपलब्ध कराया जायेंगा। इसके साथ ही वे अपना मोबाइल एक्टिव रखने के लिए पावर बैंक भी अपने साथ रखें। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वे यह भी देखेंगे कि संचार के लिए कोई डार्क जोन तो नही है। यह भी ज्ञात करेंगे कि वहाॅ पर किस कम्पनी के सिम का नेटवर्क कार्य कर रहा है।
  उन्होने बताया कि प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान होंगा। इस दिन सभी जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करते रहेंगे। किसी भी बूथ पर समस्या आने पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर उसका निस्तारण करना होगा ताकि मतदान निर्वाधगति से होता रहें।
   प्रशिक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट के कार्य पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होने बताया कि मतदान कार्य सरलता से कराने के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र तैयार किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होगा। प्रत्येक बूथ पर दो मतपेटिका दी जायेंगी। पहली मतपेटिका मतपत्र से भर जाने से दूसरी मतपेटिका का उपयोग होंगा।  
   जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक ने निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि प्रत्याशी की नामांकन पत्र के जाॅच के दिन तक 21 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सभी वैद्य पाये गये नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्याशी के नाम का हिन्दी वर्णमाला के अनुसार क्रम तैयार किया जायेंगा तथा उसके अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। उन्होने आदर्श आचार संहिता के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। प्रत्याशी, सत्ता दल के प्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी द्वारा निर्वाचन के दौरान आचरण का जानकारी उपलब्ध कराया। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ राजेश प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव तथा प्रशिक्षार्थी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form