रक्तदान कर हम बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है

 


बस्ती 21मार्च।
देशभक्तों के बलिदान दिवस पर रक्तदान करके जहाँ एक ओर हम ओर अपने बलिदानियों के प्रति कृतज्ञ होते हैं वहीं अपने किसी देशवासी भाई बहन का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान को जीवनदान भी कहा जाता है खासकर जब रक्त किसी योगी व सात्विक विचारधारा के व्यक्ति का हो तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा की अधिकता रहती है। एक व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से कई व्यक्तियों का जीवन बचा सकता है। इसलिए समय समय पर हमें रक्तदान करना चाहिए। उक्त बातें ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने आर्य समाज गाँधी नगर बस्ती में आयोजित संगठन की बैठक में कही। आर्य ने बताया कि दिनांक 23 मार्च को राजकीय चिकित्सालय बस्ती के ब्लूड बैंक परिसर में दिन में 10 बजे से पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान सेवा समिति के सदस्यों के साथ अन्य संगठनों के लोग भी रह सकते हैं।
इससे पूर्व सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ने योग साधकों को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए मोटापा, बीपी शुगर को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। अनुराग शुक्ल जिला प्रभारी युवा भारत समिति व संगीता यादव जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती ने रक्तदान में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। इस अवसर पर ममता गुप्ता, शन्नो दुबे,  चंद्रप्रकाश चैधरी, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, अर्चिता आर्य, मुरलीधर भारती, केवल मान दुबे, राधेश्याम सिंह, हरिपति पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form