जौनपुर । जीआरपी शाहगंज पुलिस के संरक्षण में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है , इस बात के पता लगते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई । जिस समय युवक फांसी लगाकर आत्महत्या किया था उस समय सीओ रेलवे जीआरपी शाहगंज पुलिस चैकी का मुआयना भी कर रहे थे । बताया गया है कि 15 मार्च को फरक्का ट्रेन से गिरा 35 वर्ष निवासी तब सर थाना हबीबपुर जिला मालदा बिहार पटरी के किनारे पड़ा था वह अकबरपुर और मालीपुर के बीच में रहा। लखनऊ की तरफ से आ रही गंगा सतलज एक्सप्रेस के चालक ने उसे घायल अवस्था में देखकर ट्रेन को रोक दिया। डिब्बे में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड के डब्बे में बिठा कर उसे जीआरपी लाकर पुलिस को सौंप दिया । जीआरपी पुलिस उसे शाहगंज सरकारी अस्पताल ले गई जहां गंभीर चोट लगने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल ने भी उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया । थाना जीआरपी पुलिस ने उसकी मदद के लिए 2 सिपाही को भी लगा दिया था जो उसकी देखरेख बीएचयू में करके उसे ठीक होने तक साथ में लगे रहे । जैसे ही वह ठीक हुआ उसे पुनः शाहगंज लाया गया। 18 मार्च अपरान्ह क्षेत्राधिकारी शाहगंज पुलिस चैकी का निरीक्षण कर रहे थे कि उसी समय या मौका पाकर बगल में रहे शौचालय में जाकर फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर लिया ।