मां बेटी की हत्या कर शव दफनाया

 




जौनपुर।
 शहर कोतवाली   क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर तकिया निवासी मनाई के पुत्र पुल्लू के पड़ोस में रहने वाली महिला व उसकी बच्ची की हत्या कर शव दफनाने की सूचना पर प्रशासन चैकन्ना होकर सक्रिय हो गया। गुरुवार को दोपहर  इसकी जानकारी होते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ भारी संख्या में पुलिस  तारापुर मोहल्ला पहुंचकर आरोपित के मकान में खुदाई शुरू करा दी है। सुरक्षा कारणों से दोपहर तक किसी को वारदात स्थल के आसपास नहीं जाने दिया गया। बड़ी संख्या में फोर्स मोहल्ले में  तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार पुल्लू का बगल में रहने वाले एक परिवार की युवती से एकतरफा प्यार था। युवती इसका विरोध भी करती थी। इससे आक्रोशित होकर पुल्लू ने लगभग 10 दिन पूर्व युवती की मां और छोटे भाई के साथ बहन को घर से उठा ले गया था। चार दिन पूर्व आरोपित युवती के परिवार के लोगों को फोन कर कहा कि वह अब तीनों की हत्या कर देगा।
 इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर के एक कमरे  की खुदाई कराना शुरू कर दिया और कुछ देर बाद मांबेटी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने दोनो क्षत विक्षत शवों को पोस्ट मोर्टम केलिए भेज दिया और आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह मुम्बई जाने केफिराक में था। उसकी निशानदेही पर खुदाई में दोनो लाशें बरामद हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form