बालिका दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध मौत

 



जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव में 11 वर्षीया  बालिका के साथ रेप करने वाले व्यक्ति की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।   मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि बीते बुधवार को शाम

6 बजे के करीब डमरुआ गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गाप्रसाद बिन्द अपने ही पड़ोस की एक नाबालिग बालिका के साथ रेप करके फरार हो गया। बालिका द्वारा जब उसके कृत्य को अपने माता-पिता को बताया तो परिजनों के होश उड़ गए।  उक्त व्यक्ति दबंग   और सिकरारा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।   सुबह होते ही आरोपी को सजा दिलाने के लिए न्याय की उम्मीद में बच्ची सहित थाने पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आरोपी को गिरफ्तार करने की जहमत उठाई गई।  ।इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी, और आरोपी पुलिस की डर से भागता-फिरता रहा। शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब पुलिस को यह सूचना मिली कि भरसवां गांव में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उक्त व्यक्ति को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,जहा उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जब पीड़िता थाने पहुंची, तभी  पुलिस ने एक्शन लेकर उसे गिरफ्तार किया होता तो शायद वह जिंदा पकड़ लिया जाता और मौत को गले नही लगाता, उसकी जान बच जाती।चर्चा है कि लोकलाज के भय से वह विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form