बस्ती, 10 मार्च 2021।
चर्च कम्पाउण्ड से उजाड़ी गयी दुकानों को फिर से स्थापित किये जाने तथा सील की गयीं पक्की दुकानों की सील खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों का धरना जारी है। मंगलवार से व्यापारियों ने उपवास शुरू कर दिया है। राजमणि व चन्द्रभान गुप्ता आज उपवास रखा। व्यापारियों का कहना है कि जब तक उन्हे उनकी दुकाने वापस नही मिलेंगी, धरना जारी रहेगा।
चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा व्यापारियों की समस्या से सभी राजनीतिक दल और अधिकारी भलीभांति अवगत हैं लेकिन संवेदनहीनता का ये आलम है कि समस्या के निराकरण को लेकर अभी तक कोई ठोस निर्णय नही हुआ। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा प्रशासनिक संवेदनहीनता व्यापारियों पर भारी पड़ रही हैं हिं ऐसा न हो कि व्यापारियों की एकजुटता प्रशासन पर भारी पड़ने लगे।
उन्होने कहा व्यापारी अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ रहा है, उचित पहल करके इस गतिरोध को समाप्त करना चाहिये। आज के धरने में दिलीप श्रीवास्तव, अम्बिकेश धर द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र चौरसिया, अनिल सिंह, जगदीश प्रसाद, मनीष कुमार, हरिशंकर वर्मा, रामतौल, कमल लखमानी, जुम्मन, अजय गुप्ता, कल्लू, शिवओम गुप्ता, भोलानाथ, रामकरन, विशाल, महेश पाल, गुड्डू, राजनरायन शुक्ला, सुनील मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा व्यापारियों की समस्या से सभी राजनीतिक दल और अधिकारी भलीभांति अवगत हैं लेकिन संवेदनहीनता का ये आलम है कि समस्या के निराकरण को लेकर अभी तक कोई ठोस निर्णय नही हुआ। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा प्रशासनिक संवेदनहीनता व्यापारियों पर भारी पड़ रही हैं हिं ऐसा न हो कि व्यापारियों की एकजुटता प्रशासन पर भारी पड़ने लगे।
उन्होने कहा व्यापारी अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ रहा है, उचित पहल करके इस गतिरोध को समाप्त करना चाहिये। आज के धरने में दिलीप श्रीवास्तव, अम्बिकेश धर द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र चौरसिया, अनिल सिंह, जगदीश प्रसाद, मनीष कुमार, हरिशंकर वर्मा, रामतौल, कमल लखमानी, जुम्मन, अजय गुप्ता, कल्लू, शिवओम गुप्ता, भोलानाथ, रामकरन, विशाल, महेश पाल, गुड्डू, राजनरायन शुक्ला, सुनील मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।