स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनेगा

 


बस्ती 10 मार्च 2021 
, प्रदेश में आजादी की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा क्रीडा अधिकारी को भेजे गये पत्र में आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।


उन्होने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर उक्त समारोह के शुभारम्भ के अन्तर्गत 12 मार्च 1930 से 05 अप्रैल 1930 तक महात्मा गाॅधी द्वारा आयोजित एतिहासिक दाण्डी यात्रा को समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए 25 दिन का आयोजन इस वर्ष किया जायेंगा। इसका शुभारम्भ 12 मार्च 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे मा0 प्रधानमंत्री द्वारा सावरमती आश्रम अहमदाबाद, गुजरात में किया जायेंगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा पूरे देश में किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 12 मार्च को स्वतंत्रता की साइकिल रैली का आयोजन किया जायेंगा, जो पूर्वान्ह 10.00 बजे शहीद स्मारको पर पहुॅचेगी। सभी साइकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों का प्लेकार्ड लगाया जायेंगा। बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/उच्च शिक्षा के स्कूल, कालेज में संगोष्ठी/सेमीनार/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। संगोष्ठी/सेमीनार के लिए जूनियर वर्ग में स्वतंत्रता आंदोलन में दाण्डी मार्च की भूमिका तथा सीनियर वर्ग में राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद विषय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता के लिए बाल वर्ग में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जूनियर वर्ग में दाण्डी मार्च का स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रभाव तथा सीनियर वर्ग में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा विषय का चयन किया गया है। इन समस्त कार्यक्रमों में चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के लोगो का उपयोग प्रमुखता से किया जायेंगा।  
     उन्होने बताया कि भारतीय इतिहास में वर्ष 1857 से सतत् चले स्वतंत्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुयी स्वतंत्रता की तिथि 15 अगस्त का अत्यधिक महत्व है। आजादी की 75वी वर्षगाठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने से समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात जन्म लेने वाली पीढी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जायेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form