140 विद्यालयों को टाइल्स से आच्छादित करे।कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 10 मार्च 2021

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 140 विद्यालयों में टायलीकरण का कार्य आगामी 17 मार्च को एक साथ प्रारंभ करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बेसिक शिक्षा  एवं पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा निर्धारित मानकों पर प्रत्येक विद्यालय को खरा उतरना होगा, जिसमें विद्यालयों की स्थिति  तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निर्धारित मानक का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया है।
        उन्होंने मिशन प्रेरणा, निष्ठा, दीक्षा, समर्थ, शारदा की विस्तार से समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान सभी मानकों का सत्यापन किया जाए। छात्र-छात्राओं से पूछताछ करके शिक्षा की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए।
       उन्होंने लगभग 12 माह बाद खुले स्कूलों में 100 दिन का ज्ञानोत्सव आयोजित करते हुए कार्य करने का शिक्षकों को निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। यदि उनमें कोई बीमारी या समस्या पायी जाती है तो उन्हें उचित इलाज के लिए उचित फोरम पर रेफर किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें सही उम्र होने पर स्कूलों में भर्ती भी कराया जाए। साथ ही पात्र छात्राओं का कन्या सुमंगला योजना का फार्म अभियान चलाकर भरवाया जाए तथा उसे पोर्टल पर लोड किया जाए ताकि योजना का लाभ छात्राओं को मिल सके। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को संयुक्त प्रयास करने का निर्देश दिया है।
      उन्होंने आउट ऑफ स्कूल पाए गए छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने के बाद नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है ताकि वह दोबारा स्कूल छोड़कर न जाएं। इसी प्रकार समर्थ के अंतर्गत पंजीकृत 4239 दिव्यांग बच्चों का स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनके दिव्यांगता के अनुसार उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने छात्र छात्राओं का परीक्षा फल, एआरपी का चयन, शिक्षकों का प्रशिक्षण, स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना, ब्लॉकवार कायाकल्प ग्रांट की स्थिति, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, बैग, ड्रेस, जूता-मोजा, मध्यान्ह भोजन योजना, समिति के सदस्यों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण, कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय में अवस्थापना सुविधाएं आदि की समीक्षा किया।
       उन्होंने विद्यालयों के विद्युतीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विद्युत विभाग प्रतिदिन 05 विद्यालयों का विद्युतीकरण कराएं। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, सावित्री देवी, डॉ० सर्वेश मिश्रा, डॉ० अंगद पांडे, सुनील त्रिपाठी, अमित मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, वित्त अधिकारी राम नगीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form