गेंहू खरीद 1 अप्रेल से होगी

 


बस्ती 04 मार्च 2021 
, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया है कि जनपद में गेहूॅ की खरीद 01 अप्रैल से की जायेंगी, जिसके लिए रजिस्टेªशन 01 मार्च से शुरू हो चुका है। उन्होने कहा है कि जो किसान एम0एस0पी0 पर गेहूॅ बेचना चाहते है, वे खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते है। रजिस्टेªशन के दौरान किसान द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 (वन टाइम पासवर्ड) जायेंगा, जिसके बाद ही पंजीकरण लाक किया जायेंगा।
उन्होने कहा है कि किसान स्वयं से अथवा साइबर कैफे/जन सुविधा केन्द्र के जरिए अपना रजिस्टेªशन करा सकते है। गेहॅू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। खरीफ सीजन में रजिस्टेªशन कराने वाले किसानों को भी गेहूॅ के लिए नये तरीके से पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। जो किसान किसी कारण से स्वयं केन्द्र पर जाकर गेहूॅ बेचने में असमर्थ है तो वे पंजीकरण के दौरान ही अपने परिवार के किसी व्यक्ति को नामित कर सकते है, उस व्यक्ति का विवरण और आधार नम्बर दर्ज कराकर अपना गेहूॅ सुविधापूर्वक बेंच सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form