अमरौली शुमाली में तैनात डॉक्टर ने यदि ज्वाइन नही किया को अनुशासनात्मक कार्यवाई तय

 बस्ती 08 फरवरी 

 अमरोली सुमाली में तैनात किए गए डॉक्टर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएमओ को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार सभी सुविधाएं इस सीएचसी पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने जिला खनिज निधि से सीएचसी कुदरहा में 07, दुबौलिया में 04 तथा विक्रमजोत में 07 कुल 18 केंद्रों की मरम्मत के लिए 38.27 लाख रुपया स्वीकृत किया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक कार्य पूरा कराएं।

      अमरोली सुमाली में अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बैठक में ना आने पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य आवास विकास परिषद, प्रतापगढ़ के अधिशासी अभियंता को दूरभाष पर डांट लगाई तथा निर्देशित किया है कि मंगलवार को जिले में आकर सीएचसी का निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बस्ती में खुले आवास विकास परिषद के कार्यालय को सभी आवश्यक कागजात हैंड ओवर करे, ताकि इसका निर्माण पूरा कराया जा सके।

      जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित निर्माण कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 78 में से 65 स्वास्थ्य उप केंद्र पूर्ण कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया। इसमें से 32 स्वास्थ्य केंद्रों का थर्ड पार्टी सर्वे भी हो गया है। उन्होंने ग्रामीण अंतरण विभाग को 13 बायोवेस्ट मैनेजमेंट कक्ष 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, पीडियाट्रिक वार्ड एवं एएनएन कक्ष, 15 पीएचसी, राष्ट्रीय आरोग्य केंद्र ब्रांडिंग का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता सतीश मिश्र को निर्देश दिया कि समय-समय पर इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

       बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डॉ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 एके कुशवाहा, एसआईसी डॉ0 रोचस्पति पांडे, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form