"लखनऊ में रह रहे रिटायर्ड फौजी के घर चोरी" ◆ इनायतनगर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस।

  


मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के सोनस गांव में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात सहित गृहस्थी के कीमती सामान पार कर दिए हैं घटना की जानकारी के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने इनायत नगर पुलिस को मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनस गांव निवासी बोधराज पुत्र स्वर्गीय रमापति तिवारी द्वारा इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत अपने परिवार के साथ वर्तमान समय में लखनऊ में रहकर नौकरी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीते 24 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि आपके मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही वह लखनऊ से सीधे घर पहुंचे और देखा कि घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर के कमरों में बंद अन्य तालों को भी चोरों ने तोड़ दिया है। साथ ही बड़े-बड़े बक्शो सहित सूटकेस के भी ताले टूटे पड़े हैं। उनका आरोप है कि सूटकेस में रखा 22 हजार रुपए कैश तथा सोने की चार अंगूठी एक चांदी का पायल सहित पीतल एवं तांबे तथा स्टील के कीमती वर्तन भी चोरों ने पार कर दिए हैं। पीड़ित बोधराज की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध धारा चोरी का केस दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए थाने से पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form