पूर्वजो के बलिदान को याद करे युवापीढ़ी ,चौरीचौरा शताब्दी बर्ष पर शहीद स्थल छावनी पर हुआ भव्य कार्यक्रम

 


बस्ती 04 फरवरी

 चौरीचौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ छावनी शहीद स्थल पर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने किया। उन्होंने सन् 1857 में लगभग 500 लोगों को फांसी दिए जाने वाले स्थल पर पीपल के वृक्ष के निकट निर्मित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम खुले आसमान के नीचे स्वतंत्रता की सास ले पा रहे हैं। हमारे युवा पीढ़ी को इनके कुर्बानियों एवं बलिदानों के बारे में बताया जाना चाहिए, जिससे कि वे देश के गौरव को महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं को हम केवल किताबों में पढ़ते हैं। युवा पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी दिए जाने पर वे देश के गौरवशाली अतीत को समझ सकेंगे तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए वे भी अपना बलिदान करने के लिए सदैव तत्पर होंगे।
       उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने 04 फरवरी 1920 को देश की आजादी की लड़ाई के समय घटित घटना के अवसर पर शहीदों को नमन करने के लिए उनके उत्सर्ग को याद करने के लिए तथा युवा पीढ़ी को इस से अवगत कराने के लिए पूरे प्रदेश में शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को देश के गौरवशाली अतीत के बारे में जानकारी हो सकेगी तथा देश, समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


उन्होंने कहा कि झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की तरह हर्रैया में महारानी तलाश कुंवरि ने भी स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लिया तथा उस समय युवाओं को प्रेरित करके अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध युद्ध किया। इसके लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान भी किया और यही कारण है कि आज हम उन्हें श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चैरी चैरा शताब्दी समारोह के दौरान प्रदेश के सभी शहीद स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीद स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इनको पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग दूर-दूर से आकर इनका दर्शन कर सकें तथा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा ले सकें।
      उन्होंने इस अवसर पर 1857 में फांसी के फंदे पर झूलने वाले रामगढ गाॅव के धर्मराज सिंह के पौत्र रामपियारे सिंह, मलोली गोसाई गाॅव के मुन्नाराम यादव की पत्नी निर्मला देवी (कारगिल युद्ध में शहीद) तथा स्वतंत्रता आनदोलन में भाग लेने के कारण जेल भेजे जाने पर जद्दूपुर ग्राम निवासी रामाअधार सिंह के पौत्र गिरीजेश ंिसंह, वीरपुर ग्राम निवासी कमला प्रसाद के पौत्र सुरेन्द्र मिश्र, पचवस निवासी इन्द्राशन सिंह के पुत्र रंजीत सिंह तथा भगवान प्रसाद के पौत्र जीतेन्द्र बहादुर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह को विधायक हर्रैया अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, दयाराम चैधरी तथा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने संबोधित किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सभी आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। खैर इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने गाया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश मिश्र तथा सुमन सागर ने देश भक्ति पर आधारित काव्य पाठ किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से पंजीकृत जोखू लाल यादव सांस्कृतिक दल तथा मोहित बिरहा पार्टी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी के माध्यम से चैरी चैरा, गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया  तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण करके सुनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी, डीआईओएस बीएस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, बीडीओ श्वेता वर्मा, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चैधरी, विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडे, मोहंती दुबे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका गीता उपाध्याय तथा मानवी सिंह, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीचर अंजुम परवीन तथा विशाखा ओझा के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में हर्रैया क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां मंच पर उपस्थित ग्राम विकास मंत्री, सभी विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला अध्यक्ष, सीडीओ एवं अन्य गणमान्य लोगों ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया जाकर कोविड-19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टीका लगवा रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आस्वश्व किया कि शासन-प्रशासन स्तर से उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों से भेंट की तथा उनका हाल-चाल भी पूछा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form