सिंगल यूज प्लास्टिक को हतोत्साहित कर स्वछता आपनाने पर जोर

 


बस्ती 09 फरवरी 

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सिंगल यूज पॉलिथीन एकत्र कर स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के लिए बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भेड़िहा के राजस्व गांव डडिया मे तैनात सफाई कर्मचारी सूरज को विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सफाई कर्मचारी सूरज द्वारा सहभोज कार्यक्रम में भोज के पश्चात् लोगों द्वारा फेके जा रहें सिंगल यूज पाॅलिथीन और पत्तल के अम्बार को देखकर उसके मन में यह भावना आया कि इस सिंगल यूज पालीथिन को एकत्र कर यदि बेचा जाय तो कुछ आय होंगी, जिससे ग्राम पंचायत के स्वयं के आय की बढोत्तरी होगी। इसी भावना के दृष्टिगत शासन की मंशा के अनुरूप प्लास्टिक मुक्ति अभियान के तहत उसके द्वारा सिंगल यूज पालीथिन का एकत्रीकरण करना प्रारम्भ किया एवं अपने तैनाती ग्राम में सिंगल यूज पाॅलिथीन को एकत्र कर कबाड़ी को बेचना शुरू किया, जिसके फलस्वरूप प्रथम बार रू0 141 प्राप्त हुआ, उसके पश्चात् धीरे-धीरे कुल रूपया 1790 ग्राम पंचायत के ग्राम निधि प्रथम में उसके द्वारा जमा किया गया तथा यह कार्य उसके द्वारा सतत् किया जा रहा है।
इस कार्य से प्रेरित होकर अन्य विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों द्वारा भी सिंगल यूज पाॅलिथीन एकत्र कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में रचनात्मक सहयोग के लिए समन्वयक राजा शेर सिंह, दिव्या पांडे, मीनाक्षी पांडे, प्रभा त्रिपाठी, मुकेश कुमार पांडे, वर्तिका गौतम, शिवा कुमार, संतोष कुमार सतीश कुमार ने रचनात्मक सहयोग किया।!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form