"ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत"

 



मिल्कीपुर, अयोध्या।
 इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के स्थानीय बाजार में ब्लॉक मुख्यालय संपर्क मार्ग पर एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। हैरिंग्टनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
    बताया गया कि शनिवार की शाम को हैरिंग्टनगंज के ब्लॉक मोड़ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक सत्यम की मौत हो गयी। ग्राम उरुवा वैश्य मजरे भैदीसराय निवासी सत्यम पुत्र संतराम (18) ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा था। अचानक सत्यम ट्रैक्टर की सीट से लड़खड़ा कर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिया के नीचे दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज राम अवतार राम ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके के शव को विच्छेदन के लिए भेज दिया । चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और अन्य कार्यवाही की जा रही है।
.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form