युवती और युवक खुद को गोली मारी, युवक की मौत

 




जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में गुरुवार की शाम बाइक सवार युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताते है कि सौरइयां गांव की 23 वर्षीया नीतू   पुत्री रामचंद्र यादव खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती है। वह अपरान्ह चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंकुल यादव  पुत्र रामचंद्र यादव ने नीतू को रोक लिया।   प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव के बात करने लगा। इसी दौरान नीतू के शोर मचाने पर उसने तमंचे से नीतू के सीने में गोली मार दी। उसके लहुलुहान होकर गिरने के बाद अंकुल ने खुद को भी गोली मार ली। अंकुल की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे व एक कारतूस मिला। युवती को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बीएचयू रेफर कर दिय

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form